रालोसपा आज फुंकेगा पूर्व सीएम का पुतला मुंगेर . युवा रालोसपा द्वारा शुक्रवार को राजीव गांधी चौक पर पूर्व सीएम का पुतला दहन किया जायेगा. यह जानकारी संगठन के प्रधान महासचिव प्राण नाथ भारत ने दी. उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ते अपराध, हत्या, लूट, भ्रष्टाचार से लोग परेशान है. शहर में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है. पार्टी बदलने में माहिर है डॉ हसन मुंगेर : राजद के जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा ने पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता डॉ मोनाजिर हसन अवसरवादी नेता बताते हुए कहा कि लालू -नीतीश के शासनकाल में खुद सत्ता सुख भोगने वाले को जंगलराज कहने का नैतिक आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉ हसन अवसरवादी और मौका परस्त है. जो मौसम का रूख देख कर पार्टी बदलने में माहिर है. भाजपा में शामिल होते ही उनका सुर भी बदल गया. मोदी की हवा देख निहित स्वार्थ के लिए सांप्रदायिक ताकतों की गोद में चले गये है. पेड़ काटने से रोकने की मांग मुंगेर , तोपखाना बाजार निवासी प्रो. एकबाल अंसारी ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर आम के को नाजायज ढंग से काटने से रोकने की मांग की है. उन्होंने ज्ञापन में कहा कि मंसानगर चुरंबा में उनका खानदानी बाग है. वर्ष 2014 के फरवरी से दिसंबर के बीच दो बार उक्त बाग के पांच जीवित आम के पेड़ को खुर्शीद गिरामी ने नाजायज ढंग से कटवा कर गायब कर दिया. जिसकी लिखित शिकायत भी बासुदेवपुर ओपी में दिया गया. 1 फरवरी से फिर खुर्शीद गिरामी आम के पेड़ों को बलपूर्वक नाजायज ढंग से कटवा रहा है. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाय.
BREAKING NEWS
13. छोटी-छोटी खबरें :-
रालोसपा आज फुंकेगा पूर्व सीएम का पुतला मुंगेर . युवा रालोसपा द्वारा शुक्रवार को राजीव गांधी चौक पर पूर्व सीएम का पुतला दहन किया जायेगा. यह जानकारी संगठन के प्रधान महासचिव प्राण नाथ भारत ने दी. उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ते अपराध, हत्या, लूट, भ्रष्टाचार से लोग परेशान है. शहर में जगह-जगह अवैध शराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement