जमालपुर: नीतीश और लालू के दिलों का मिलन हो चुका है. जिसका प्रारूप मुलायम सिंह यादव ने तैयार किया है. देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए समाजवादी विचार धारा के राजनीतिक दलों का महागठबंधन आज के परिवेश में आवश्यक हो गया है.
ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने राजद द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह सद्भावना भोज में कही. इसमें जदयू के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. सांसद ने कहा कि मोदी ने देश की जनता को ठगने का काम किया है.
स्विस बैंक से ब्लैक मनी लाकर देशवासियों के खाते में 15 लाख रुपये डालने में वे सफल तो नहीं हो पाये. राष्ट्रीय जनता दल नगर इकाई जमालपुर के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सद्भावना भोज का आयोजन फिल्टर पहाड़ी पर किया गया था.
उसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने की. सम्मेलन को विधान पार्षद संजय प्रसाद, प्रदेश राजद महासचिव सह मुंगेर प्रभारी उर्मिला ठाकुर, जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, महासचिव कन्हैया सिंह, उपाध्यक्ष युगल किशोर राय ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा, मुंगेर के नगर अध्यक्ष सुनील राय, मीडिया प्रभारी आदर्श कुमार, प्रतिमा चौरसिया, बबीता देवी, राम बालक यादव, शिशिर कुमार लालू, विनय कुमार यादव तथा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विपिन सिंह, नगर अध्यक्ष अनिल यादव, अविनाश जायसवाल, रामविलास, अली शेर, मणिलाल और राजीव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.