28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त 109 रेलकर्मियों को मिला सेवांत लाभ

फोटो संख्या : 30फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर से बीते जनवरी महीने में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को सोमवार को एकमुश्त सेवांत लाभ का भुगतान किया गया. कारखाना के कैंटीन में आयोजित सादे समारोह में रेलकर्मियों के बीच 20 करोड़ 20 लाख 67 हजार से अधिक की राशि का भुगतान किया गया. […]

फोटो संख्या : 30फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर से बीते जनवरी महीने में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को सोमवार को एकमुश्त सेवांत लाभ का भुगतान किया गया. कारखाना के कैंटीन में आयोजित सादे समारोह में रेलकर्मियों के बीच 20 करोड़ 20 लाख 67 हजार से अधिक की राशि का भुगतान किया गया. मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने कर्मचारियों को चेक प्रदान किया. मुख्य कारखाना प्रबंधक सेवा निवृत्त कर्मियों को कहा कि रेल सेवा में कर्मियों ने अपना बहू-मूल्य समय दिया है. अब रेल उन्हें उनके जीवन भर की कमाई का एकमुश्त सेवांत लाभ दे रहा है, जिसे सोच-समझ कर खर्च करने की आवश्यकता है. रेलकर्मियों को भविष्य में भी यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वे पेंशन हेल्प नंबर या इ-मेल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर कारखाना प्रबंधन की भी मदद ले सकते हैं संचालन कर रहे सहायक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अवकाश ग्रहण करने वालों में 102 सामान्य, 5 डेथ केस, एक वीआर तथा एक मेडिकल अनफिट होने वाले रेलकर्मी शामिल थे. जिनमें यांत्रिक के 97, विद्युत के 7 इंजीनियरिंग व मेडिकल के एक-एक कर्मी शामिल थे. लाभ पाने वालों में रामकृष्ण शर्मा, अरुण कुमार, नवल किशोर प्रसाद, ज्ञान प्रकाश सिंह, सरयुग रविदास, राजेंद्र मल्लिक,सहदेव यादव शामिल थे. मौके पर डब्ल्यूपीओ एमएम प्रसाद तथा एडब्ल्यूएओ सुनील कुमार व कल्याण निरीक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें