200 कांपी बुकिंग की गयी है. फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : विजेता प्रतिनिधि , तारापुर सुरेंद्र आइटीआइ माधोडीह के तत्वावधान में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. जबकि कवि गोष्ठी भी आयोजित की गयी. क्रास कंट्री दौड़ में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के 125 धावक ने भाग लिया. धावक दल को माधोडीह आइटीआइ से तारापुर अनुमंडल कार्यालय तक 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी. दौड़ को हरपुर थानाध्यक्ष मो. शफदर अली एवं आइटीआइ के निदेशक सुरेंद्र यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रतियोगिता में बिहमा पंचायत के मिल्की गांव निवासी गुलशन कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसे रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया गया. वहीं देवगांव निवासी तुलसी रविदास को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर म्यूजिकल सिस्टम एवं बिहमा निवासी सौरभ कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर डीटीएच पुरस्कार स्वरूप दिया गया. जबकि 83 धावक दल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. सुरेंद्र यादव ने धावकों से कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 9 माह, द्वितीय स्थान पर रहे 6 माह एवं तृतीय स्थान पर रहे धावक को 4 माह का मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा संस्थान की ओर से दी जायेगी. इसके बाद कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें कवि भुजंगी प्रसाद यादव मधुर, अनुरंजन ठाकुर, संजय कुमार, अनिल कुमार यादव, बोध नारायण अबोध, कमल नयन सिंह ने अपनी-अपनी कविता का पाठ किया.
BREAKING NEWS
क्रास कंट्री दौड़ एवं कवि गोष्ठी आयोजित
200 कांपी बुकिंग की गयी है. फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : विजेता प्रतिनिधि , तारापुर सुरेंद्र आइटीआइ माधोडीह के तत्वावधान में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. जबकि कवि गोष्ठी भी आयोजित की गयी. क्रास कंट्री दौड़ में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के 125 धावक ने भाग लिया. धावक दल को माधोडीह आइटीआइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement