प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुरसरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार की रात प्रख्ंाड के धपरी गांव स्थित राजा राम हरि सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में रितुराज म्यूजिकल ग्रुप की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन प्रो़ शिव शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया़ कार्यक्रम के दौरान भजन के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ निर्मल सक्सेना के भजन ” शिरडी वाले साई बाबा, आया है तेरे दर पे…” गीत से हुआ. पंकज वर्मा ने ” नाही बाटे नारियल चुनरी, नाही बाटे अरहुल फूलवा…” भक्ति भजन पेश किया़ उसके बाद निहारिका ने अपनी सुरीली आवाज में ”शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है और जाने क्यूं लोग मोहब्बत किया करते हैं…” गीत प्रस्तुत की. देर रात के बाद नृत्य की महफिल में लोग देर रात तक सराबोर होते रहे. बंगाल, बिहार और उत्तरप्रदेश की नृत्यांगना प्रीति, पायल, नेहा, पिपाशा के साथ राजीव व श्रवण ने अपने नृत्य से महफिल में समां बांध दिया़ कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्घ उद्घोषक शिबू दा कर रहे थे़ नाल पर डिस्को, गिटार पर विनय, आर्गन पर राजेश और पैड पर अजय ने कुशल संगत की़ मौके पर प्रभाकर सिंह, शंकर सिंह, न्यूटन सिंह, रंजन प्रसुन, मुकेश खिरहरी, धनंजय सिंह, अमित कुमार, सौरव कुमार, जीवन सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक झुमते रहे श्रोता
प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुरसरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार की रात प्रख्ंाड के धपरी गांव स्थित राजा राम हरि सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में रितुराज म्यूजिकल ग्रुप की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन प्रो़ शिव शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया़ कार्यक्रम के दौरान भजन के साथ-साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement