फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : स्टेशन पर यात्री परेशान प्रतिनिधि , जमालपुर ट्रेनों के अनिश्चित विलंब से चलने के कारण 12368 डाउन आनंदविहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार को रद्द कर दिया गया. ट्रेन के अनिश्चित विलंब व रद्द होने के कारण किऊल-भागलपुर रेलखंड पर यात्रियों को पिछले लगभग एक महीने से परेशानी हो रही है. उत्तर भारत के क्षेत्रों में घने कोहरे ने ट्रेनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. जिसके कारण ऐसी स्थिति बनी है. आलम यह है कि शनिवार की प्रात: 9:15 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 22406 डाउन आनंदविहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग 25 घंटे विलंब से चल कर रविवार को पहुंची. 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी शनिवार की संध्या 18:15 की बजाय रविवार के अपराह्न 12 बजे पहुंची. 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस का भी यही हाल रहा. यह ट्रेन लगभग 11 घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. जबकि शनिवार पूर्वाह्न 11:10 बजे अपने निर्धारित समय पर आने वाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार की प्रात: 9:50 बजे जमालपुर आयी. अप ब्रह्मपुत्र मेल 5 घंटे तो अप फरक्का एक्सप्रेस लगभग 8 घंटे एवं 53044 डाउन राजगीर-हावड़ा तेज सवारी गाड़ी 5 घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. जिससे यात्रियों की यात्रा का पूरा शिड्यूल ही बदल कर रह गया.
BREAKING NEWS
डाउन विक्रमशिला रद्द, यात्री रहे परेशान
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : स्टेशन पर यात्री परेशान प्रतिनिधि , जमालपुर ट्रेनों के अनिश्चित विलंब से चलने के कारण 12368 डाउन आनंदविहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार को रद्द कर दिया गया. ट्रेन के अनिश्चित विलंब व रद्द होने के कारण किऊल-भागलपुर रेलखंड पर यात्रियों को पिछले लगभग एक महीने से परेशानी हो रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement