31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस मेंस एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया आरंभ

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : नामांकन कराते अभ्यर्थी प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार सैन्य पुलिस-9 जमालपुर में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया रविवार को आरंभ हो गयी. बीएमपी-9 के कैंटीन में मुख्य चुनाव पदाधिकारी बीएमपी-11 के सभापति बुद्धदेव यादव की उपस्थिति में अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया. उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : नामांकन कराते अभ्यर्थी प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार सैन्य पुलिस-9 जमालपुर में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया रविवार को आरंभ हो गयी. बीएमपी-9 के कैंटीन में मुख्य चुनाव पदाधिकारी बीएमपी-11 के सभापति बुद्धदेव यादव की उपस्थिति में अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया. उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार है. जबकि आवश्यकता पड़ने पर आगामी 21 जनवरी को चुनाव कराये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बीएमपी-9 की अनेक कंपनियां जिले से बाहर भी तैनात है. जिनमें ए शेखपुरा, बी बांका, सी नवगछिया, डी भागलपुर के अतिरिक्त कटिहार रेल के अंतर्गत सहरसा, खगडि़या और बरौनी में पदस्थापित कंपनी शामिल है. जिनके द्वारा डाले गये वोट के मतदान पेटी आने के बाद यहां मतगणना कार्य संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि अंतिम समय तक सभापति पद के लिए रूपेश कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह यादव, मो. इरशाद एवं मनोज मंडल तथा मंत्री पद के लिए अजीत कुमार सिंह, हवलदार अजय राम व श्यामनंदन सिंह द्वारा अपने नामांकन कराये गये. इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष के लिए 3, कोषाध्यक्ष के लिए 4 सहित संयुक्त मंत्री, केंद्रीय सदस्य, अंकेक्षक, कंपनी प्रतिनिधि, मुख्यालय प्रतिनिधि तथा दस केंद्रीय डेलीगेट प्रतिनिधियों के लिए अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया. मौके पर अभ्यर्थी काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें