27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध जागरूकता अभियान

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : संबोधित करती छात्राएं प्रतिनिधि , तारापुर एनएसएस तारापुर के स्वयंसेवकों ने अपने सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शनिवार को जहां ग्रुप बना कर विभिन्न महादलित टोलों में सफाई अभियान चलाया. वहीं कन्या भ्रूण हत्या के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया. छात्राओं ने कहा कि लड़की को बोझ […]

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : संबोधित करती छात्राएं प्रतिनिधि , तारापुर एनएसएस तारापुर के स्वयंसेवकों ने अपने सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शनिवार को जहां ग्रुप बना कर विभिन्न महादलित टोलों में सफाई अभियान चलाया. वहीं कन्या भ्रूण हत्या के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया. छात्राओं ने कहा कि लड़की को बोझ नहीं समझें बल्कि उसे अच्छी शिक्षा व परवरिश देकर आगे बढ़ायें. एनएसएस की ओर से अलग-अलग समूह नेहरू, विवेकानंद, इंदिरा गांधी एवं लक्ष्मीबाई ग्रुप बना कर जहां विभिन्न महादलित टोलों में सफाई अभियान चला कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया. वहीं कन्या भ्रूण हत्या पर विचार गोष्ठी आयोजित कर इससे होने वाली संकट को बताया. स्वयंसेवकों ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है. मां के गर्भ में ही कन्या को जन्म लेने से पहले मार डालने से जहां लिंगानुपात में बड़ा अंतर होता जा रहा है. वहीं माताओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा. छात्राओं ने दहेज प्रथा को कलंक बताते हुए उससे समाज को मुक्ति दिलाने की अपील की. स्वयंसेवकों में वर्षा आर्या, नाजली, फरहा, शाहीना परवीन, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, अभिजीत कुमार, गौसिया, सर्मिन, सुमित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें