31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ परिवहन के स्टैंड पर अपराधियों का कब्जा

मुंगेर: बहार राज्य पथ परिवहन निगम, मुंगेर प्रतिष्ठान के स्टैंड पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. स्टैंड भवन पर अपराधियों और शराबियों ने कब्जा जमा लिया है. जिसके कारण एक ओर जहां यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भी दहशत में रहते हैं. इस और न तो निगम […]

मुंगेर: बहार राज्य पथ परिवहन निगम, मुंगेर प्रतिष्ठान के स्टैंड पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. स्टैंड भवन पर अपराधियों और शराबियों ने कब्जा जमा लिया है. जिसके कारण एक ओर जहां यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भी दहशत में रहते हैं.
इस और न तो निगम का ध्यान है और न ही जिला प्रशासन का. भूतबंगला में तब्दील हुआ स्टैंड भवन 1956 में स्थापित मुंगेर प्रतिष्ठान को एक नंबर ट्रैफिक के समीप स्टैंड उपलब्ध कराया गया. जहां एक भवन व यात्री पड़ाव बनाया गया. ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए रहने के लिए कमरा, यात्रियों के बैठने के लिए विश्रम स्थल एवं टिकट काउंटर बनाया गया. लेकिन वर्तमान में यह भवन पूरी तरह जजर्र हो गया है. टिकट काउंटर वाले कमरे का तो खिड़की किबाड़ सुरक्षित है. जबकि अन्य खिड़की-किबाड़ पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. यात्री विश्रम स्थल तो किसी शौचालय से कम नहीं है. पहले इसी भवन में दिन-रात कर्मचारी रहते थे. लेकिन निगम की बदहाल व्यवस्था के कारण दिन के पाली में ही यहां कर्मचारी मिलते हैं. कर्मचारियों ने बताया कि भवन पूरी तरह असुरक्षित है जिसके कारण हमेशा किसी अनहोनी का भय बना रहता है.
अतिक्रमणकारियों का कब्जा
स्टैंड के जमीन का पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया है. एक ओर जहां ठेला पर दुकान लगाने वालों ने कब्जा कर लिया है. वहीं अधिकांश भाग में अवैध रुप से गैराज संचालकों ने कब्जा कर रखा है. स्टैंड में तो पीपीपी मोड़ के तहत चलने वाली एक दो गाड़ी यहां लगती है. जबकि पूरा स्टैंड में गैराज संचालक द्वारा मरम्मती के लिए वाहन लगा कर रखा जाता है. एक दो बार इन अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. लेकिन ये लोग पुन: अतिक्रमण कर लेते हैं. इतना ही नहीं स्टैंड के मुख्य द्वार पर भी अवैध रुप से गुमटी, चाय की दुकान एवं मिठाई की दुकान खोल दी गयी है.
अपराधियों और शराबियों का जमावड़ा
स्टैंड भवन में शाम होते ही शराबियों का कब्जा हो जाता है. शाम में यहां गांजा का कश लगाते और शराब पीते लोगों की भीड़ लगी रहती है. कहा जाता है कि शहर में जितनी भी लूट की घटनाएं गठित होती है उसकी रणनीति यहीं बनती है. लोग बताते हैं कि जमालपुर, मुंगेर एवं बरियारपुर में जितनी भी छिनतई एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. उसका बंटवारा भी इसी स्टैंड भवन में होता हैं.
दहशत में रहते हैं कर्मचारी
नाम नहीं छापने की शर्त पर कर्मचारियों ने बताया कि यहां अपराधियों की बैठकी लगती है. गैराज संचालक की मनमानी चलती है. अगर कर्मचारी विरोध करते हैं तो उन्हें इसका कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है.
कहते हैं डिपो अधीक्षक
डिपो अधीक्षक गोपाल प्रसाद शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ एवं थाना को कई बार दिया गया है. अतिक्रमण हटाया भी जाता है. लेकिन ये लोग पुन: अतिक्रमण कर लेते हैं. अगर स्थायी तौर पर इसका निदान नहीं निकाला गया तो अतिक्रमण हटता और लगता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें