21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर कब्जा दिलायेगी सरकार

तारापुर: राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा है कि राज्य सरकार वैसे परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने का काम कर रही है जिन्हें परचा तो मिला लेकिन अबतक भूमि पर दखल नहीं मिल पाया. इसके लिए राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. वे गुरुवार […]

तारापुर: राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा है कि राज्य सरकार वैसे परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने का काम कर रही है जिन्हें परचा तो मिला लेकिन अबतक भूमि पर दखल नहीं मिल पाया. इसके लिए राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

वे गुरुवार को तारापुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बांका जिले के बौंसी में मंदार मेला का उद्घाटन के बाद तारापुर पहुंचे राजस्व मंत्री ने कहा कि पुलिस एवं मजिस्ट्रेट तैनात कर गरीबों, भूमिहीनों एवं महादलितों को जमीन पर कब्जा दिलाने का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. 31 मार्च तक राज्य के सभी परचाधारियों को उसके जमीन पर मालिकाना हक दिला दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन दखल दहानी के तहत प्रत्येक जिले में कार्रवाई चल रही है और राज्य सरकार लगातार इसकी समीक्षा भी कर रही है. सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि भूमिहीन महादलितों को आवास के लिए भूखंड उपलब्ध करायी जाय. इसके लिए समाहर्ता, अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को विशेष निर्देश दिये गये हैं. मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन बसेरा के तहत भूमिहीनों को सरकार रैयत से जमीन खरीद कर उपलब्ध करायेगी. इसके लिए 20 परिवार के कलस्टर को एक साथ बसाया जायेगा. जहां सामुदायिक भवन व संपर्क पथ का भी निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीसीएलआर को भूमि विवाद में निराकरण के लिए व्यापक अधिकार दिये गये हैं. डीसीएलआर के आदेश के अनुपालन के लिए अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को जवाबदेह ठहराया गया है. यदि कहीं इस मामले में लापरवाही बरती जाती है तो वैसे कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मंटू यादव, तारापुर के डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, असरगंज के अंचलाधिकारी अमल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें