फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : संबोधित करते मौलाना बली रहमानी प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के सब्जी मंडी राजा बाजार में राईन महासभा के तत्वावधान में बुधवार की देर शाम हजरत मोहम्मद साहेब की जयंती पर सीरतुन्नबी का इजलास आयोजित किया गया. जिसमें खानकाह रहमानी के सज्जादानशी मौलाना बली रहमानी मुख्य रुप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हजरत मुहम्मद की सीरत इसलिए सुनी जाती है कि इंसान उस पर अमल करें. अल्लाह के रसुल ने जिंगदी के हर क्षेत्र में हमलोग की रहनुमाई की है. किसी काम में बेईमानी करना एवं रिश्वत लेना व रिश्वत देना दोनों गुनाह है. उन्होंने कहा कि हम दूसरों के रास्ते की रुकावट न बने. आज के बिगड़े हालात को सुधारने के लिए पैगंबर के बताये उसूल पर चलना होगा. मौलाना जौहर नियाजी ने कहा कि जो भी शख्स इस धरती पर बुरा काम करेगा, कयामत के दिन उसे उसका फल मिलेगा. इसलिए जन्नत पाना है तो सुन्नत के रास्ते पर चले. मुफ्ती मो. जमाल ने कहा कि वही कौम इज्जत से जीता है जिसमें स्वाभिमान होता है. हजरत मुंगेरी ने धरती पर आये लोगों को पाक रुह के साथ जाने का निश्चय करने को कहा. मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी, शाहिद अख्तर गुड्डू, जामा मसजिद के इमाम मौलाना रागीब रहमानी, प्रो. शब्बीर हसन मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बेइमानी करना, रिश्वत लेना और देना है गुनाह : हजरत वली रहमानी
फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : संबोधित करते मौलाना बली रहमानी प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के सब्जी मंडी राजा बाजार में राईन महासभा के तत्वावधान में बुधवार की देर शाम हजरत मोहम्मद साहेब की जयंती पर सीरतुन्नबी का इजलास आयोजित किया गया. जिसमें खानकाह रहमानी के सज्जादानशी मौलाना बली रहमानी मुख्य रुप से उपस्थित थे. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement