31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने लगाया जनता दरबार

टेटियाबंबर. प्रखंड कार्यालय टेटियाबंबर में बीडीओ मो. कमरे आलम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां कुल 13 फरियादी अपने मामलों से संबंधित गुहार लगाये. जिसमें विकलांग एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन थे. उन्होंने बताया कि सात अभ्यर्थियों के मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया. शेष आवेदन को […]

टेटियाबंबर. प्रखंड कार्यालय टेटियाबंबर में बीडीओ मो. कमरे आलम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां कुल 13 फरियादी अपने मामलों से संबंधित गुहार लगाये. जिसमें विकलांग एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन थे. उन्होंने बताया कि सात अभ्यर्थियों के मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया. शेष आवेदन को जांच कर निष्पादन किया जायेगा. इधर बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में ही ग्रामीण विकास विभाग के सहायक एवं पंचायत सेवक के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन कर रिपोर्ट दें. मौके पर मधुकर कुमार मधुर, रोशन, विद्यानंद यादव, रामदेव यादव, श्रीधर सिंह सहित अन्य मौजूद थे. मनायी गयी 86 वीं जयंती टेटियाबंबर. गंगटा मोड़ स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के समाधि स्थल पर उनकी 86वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य रामपुकार सिंह ने की. उन्होंने मंत्री के जीवन पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहे और दबे-कुचले को ऊपर उठाने का काम किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से उनके बताये मार्गों पर चलने की सलाह दी. इससे पूर्व प्राचार्य रामपुकार सिंह, मुखिया अरुण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अमरदीप कुमार सिंह, रामनिवास सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, विभाष कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें