31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिफ्टिंग वाले विद्यालय के संचालन में बढ़ी परेशानी

प्रतिनिधि , बरियारपुरठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय को दिन के 11 बजे से 3 बजे शाम तक चलाने का निर्देश जारी किया. जिससे शिफ्टिंग विद्यालय संचालन में परेशानी बढ़ गयी है. क्योंकि भवनहीन दर्जनों विद्यालयों को भवन वाले विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया और विद्यालय […]

प्रतिनिधि , बरियारपुरठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय को दिन के 11 बजे से 3 बजे शाम तक चलाने का निर्देश जारी किया. जिससे शिफ्टिंग विद्यालय संचालन में परेशानी बढ़ गयी है. क्योंकि भवनहीन दर्जनों विद्यालयों को भवन वाले विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया और विद्यालय का संचालन दो पाली कर कर दिया गया. लेकिन इस निर्देश के बाद संचालन में बड़ी अड़चन हो रही है. बरियारपुर प्रखंड के ऐसे कई विद्यालय हैं जो अन्य विद्यालयों में शिफ्ट कर दिया गया है. प्राथमिक विद्यालय महंत बाबा टोला, मध्य विद्यालय काली थान एवं प्राथमिक विद्यालय इमली गाछ है जो मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान में शिफ्टिंग कर संचालन हो रहा था. समस्या यह है कि दिन के 11 बजे से 3 बजे शाम तक ही विद्यालय का जब संचालन होना है तो इस अवधि में एक ही विद्यालय का संचालन संभव है. ऐसे स्थिति में शिफ्टिंग विद्यालय को बंद करना पड़ेगा. क्योंकि किसी भी विद्यालय को जब खुद का संचालित करने में कमरों की कमी है तो दूसरे विद्यालय के बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करेंगे. अधिकारियों द्वारा अभी कोई निर्देश नहीं मिलने के कारण ऐसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक काफी परेशान है. ऐसी समस्या प्रखंड के दर्जनों विद्यालय के साथ है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गरीब कुमार स्नेही ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला में बैठक हुई है. जल्द ही निर्देश विद्यालय को प्राप्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें