27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नेहा का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम

मुंगेर : शहर के बेकापुर स्थित सेंटर प्वाइंट होटल में रविवार की रात हुई स्नेहा की रहस्यमय मौत के मामले में मंगलवार को पुन: उसके शव का री–पोस्टमार्टम किया गया. परिजनों के अनुरोध पर डीआइजी सुधांशु कुमार ने री–पोस्टमार्टम का निर्देश दिया था. इधर पटना से आयी फोरेंसिक टीम ने उस कमरे की जांच–पड़ताल की. […]

मुंगेर : शहर के बेकापुर स्थित सेंटर प्वाइंट होटल में रविवार की रात हुई स्नेहा की रहस्यमय मौत के मामले में मंगलवार को पुन: उसके शव का रीपोस्टमार्टम किया गया. परिजनों के अनुरोध पर डीआइजी सुधांशु कुमार ने रीपोस्टमार्टम का निर्देश दिया था. इधर पटना से आयी फोरेंसिक टीम ने उस कमरे की जांचपड़ताल की. जिसमें स्नेहा ठहरी थी और पुलिस ने उसकी शव बरामद की थी.

जीविका संगठन में काम करने वाली स्नेहा कुमारी की मौत अबतक रहस्य बनी हुई है. स्नेहा के चाचा उपेंद्र कुमार सिंह के अनुरोध पर मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी सुधांशु कुमार ने आज पुन: शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम का निर्देश दिया और स्नेहा का रीपोस्टमार्टम किया गया. साथ ही पुलिस एएसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सेंटर प्वाइंट होटल के कमरा नंबर 101 को खोल कर गहन पड़ताल की.

पटना से आयी फोरेंसिक टीम के सदस्य चंदन कुमार, सुहानी जैन, दीपक कुमार प्रीती वाला ने भी कमरे से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. इसके लिए कुछ समानों का नमूना भी संग्रह किया गया है. इधर घटना की सूचना पर मुंगेर पहुंचे मृतका के पिता वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने स्नेहा की हत्या की गयी है और इसमें होटल प्रबंधन के साथ ही जीविका के कुछ लोगों के भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं.

उनका कहना है कि यह मामला पूरी तरह हत्या का है और पुलिस को बिना कोई दबाव के काम करनी चाहिए. बहरहाल घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. डीआइजी सुधांशु कुमार ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

* डीआइजी ने दिया था निर्देश

* पिता ने कहाकिसी ने मार डाला मेरी बच्ची को

* फोरेंसिक टीम ने की हॉटल के कमरे की जांच

* मौत के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें