31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहवारी अवधि में स्वच्छता व साफ -सफाई दें विशेष ध्यान

प्रतिनिधि , मुंगेरपनाह आश्रम के तत्वावधान में गुरुवार को श्रवण बाजार में पंचायत उत्प्रेरक के योजना निर्माण प्रशिक्षण सह बैठक कार्यक्रम आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता पनाह के सचिव मो. महफूज आलम ने की. बिहार वोलेंटरी हेल्थ एसोसिएशन के जिला समन्वयक मौसम प्रसाद ने कहा कि अधिकांश महिलाएं छोटी-छोटी असावधानी के कारण जानलेवा बीमारी में […]

प्रतिनिधि , मुंगेरपनाह आश्रम के तत्वावधान में गुरुवार को श्रवण बाजार में पंचायत उत्प्रेरक के योजना निर्माण प्रशिक्षण सह बैठक कार्यक्रम आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता पनाह के सचिव मो. महफूज आलम ने की. बिहार वोलेंटरी हेल्थ एसोसिएशन के जिला समन्वयक मौसम प्रसाद ने कहा कि अधिकांश महिलाएं छोटी-छोटी असावधानी के कारण जानलेवा बीमारी में फंस जाती है. यदि माहवारी अवधि में स्वच्छता व साफ -सफाई पर ध्यान रखे तो कई तरह के संक्रमण से बचा जा कता है. इस दौरान स्वच्छता व साफ-सफाई ही संक्रमण से बचाव की असली दवा है. आज महिलाओं में यूटरस कैंसर जैसी जान लेवा बीमारी के अलावे अधिकांश महिलाओं में लिकोरी, गांठ जोर, बांझपन, सूजन आदि बीमारी आम होते जा रही है. यदि महिलाओं को स्वस्थ रखना है तो माहवारी अवधि में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा. पनाह आश्रम के सचिव मो. महफूज आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम 60 पंचायतों में किया जायेंगे. ताकि महिला बीमारियों से अपनी रक्षा कर सके. मौके पर ताहिरा जावेद, कंचन देवी, चांदीनी कुमारी, डॉ शिखा सिन्हा, सुन्ने कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें