21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन समस्याओं से रू-ब-रू हुए विधायक

एक पीएचसी बोचाही में बैठेंगे एमबीबीएस डॉक्टर फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : कंबल वितरण करते विधायक प्रतिनिधि , बरियारपुरजमालपुर के जदयू विधायक शैलेश कुमार ने सोमवार को बोचाही गांव पहुंच कर लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. ग्रामीणों ने उन्हें सड़क व स्वास्थ्य की व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की. विधायक ने तत्काल ही […]

एक पीएचसी बोचाही में बैठेंगे एमबीबीएस डॉक्टर फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : कंबल वितरण करते विधायक प्रतिनिधि , बरियारपुरजमालपुर के जदयू विधायक शैलेश कुमार ने सोमवार को बोचाही गांव पहुंच कर लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. ग्रामीणों ने उन्हें सड़क व स्वास्थ्य की व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की. विधायक ने तत्काल ही सिविल सर्जन से बात कर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोचाही में एमबीबीएस डॉक्टर भेजने को कहा. उन्होंने गरीबों के बीच कंबल भी बांटे. ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से बोचाही गांव तक जाने वाली सड़क को बनवाने की मांग की तो गांव में सोलर लाइट, चापाकल व तालाब की खुदाई के मामलों को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को बोचाही को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा तो दे दिया. लेकिन यहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही. इस पर उन्होंने सिविल सर्जन डॉ जवाहर सिंह से बात कर व्यवस्था में सुधार की बात की. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की दिशा में भी सार्थक पहल किया जा रहा है. इस मौके पर मुखिया छविनाथ पासवान, उमेश पासवान, पूर्व मुखिया अनिल पासवान, सेवानिवृत्त कर्मचारी नारायण दास मुख्य रूप से मौजूद थे. गरीबों के बीच बांटे कंबल विधायक ने कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए सोमवार को अपने बरियारपुर स्थित आवास पर सैकड़ों की संख्या में गरीब महिला व पुरुषों के बीच कंबल बांटे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का ठंड बढ़ा है उसमें समाज के अंतिम व्यक्ति को राहत पहुंचाना जरूरी है. मौके पर पारस कुमार, दिलीप पासवान, अविनाश जायसवार, नरेश साह मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें