21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में एलआइसी एजेंट की गोली मार कर हत्या

मुंगेर: शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मकससपुर में बुधवार की देर रात अपराधियों ने घर में घुस कर एलआइसी एजेंट सतीश शर्मा (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाबला शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. थाना नहीं जाने की दी धमकी : बुधवार रात […]

मुंगेर: शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मकससपुर में बुधवार की देर रात अपराधियों ने घर में घुस कर एलआइसी एजेंट सतीश शर्मा (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाबला शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना नहीं जाने की दी धमकी : बुधवार रात लगभग 9:30 बजे तीन अपराधी शराब के नशे में धुत होकर मकससपुर मुख्य सड़क से जा रहे थे. जब वे लोग सतीश शर्मा के घर के पास पहुंचे तो शराब के नशे में धुत अपराधी फब्तियां कसने लगे. इसका सतीश ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की. इस पर उत्तेजित होकर वह थाना जाने लगा. अपराधियों ने थाना नहीं जाने की धमकी दी और कहा कि अगर थाने गये तो जान से मार देंगे. बावजूद सतीश कासिम बाजार थाना शिकायत करने पहुंच गया. थाना से वह वापस घर आकर सो गया.

भागलपुर में हुई मौत : रात लगभग 2 बजे अपराधी पुन: सतीश शर्मा के घर पहुंच कर गाली-गलौज करने लगे और घर का दरवाजा खुलवाया. ज्योंही सतीश ने दरवाजा खोला अपराधी उसके पेट में गोली मार दी. फलत: वह वहीं गिर गया.

बाद में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान दोपहर बाद सतीश ने भागलपुर में दम तोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हत्याकांड में बाबला शर्मा का नाम बताया गया है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें