21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीस्थान बरियारपुर से ऋषिकुंड संपर्क पथ निर्माण की उठी मांग

प्रतिनिधि, बरियारपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 काली स्थान बरियारपुर से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ऋषिकुंड संपर्क पथ के निर्माण की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. इसको लेकर जहां बैठकों का दौर चल रहा है, वहीं आंदोलन की रणनीति भी बनायी जा रही है. काली स्थान बरियारपुर में बरियारपुर उत्तरी पंचायत के उप मुखिया चंद्र दिवाकर […]

प्रतिनिधि, बरियारपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 काली स्थान बरियारपुर से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ऋषिकुंड संपर्क पथ के निर्माण की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. इसको लेकर जहां बैठकों का दौर चल रहा है, वहीं आंदोलन की रणनीति भी बनायी जा रही है. काली स्थान बरियारपुर में बरियारपुर उत्तरी पंचायत के उप मुखिया चंद्र दिवाकर कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें काली स्थान से ऋषिकुंड पथ निर्माण के लिए प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा कि पहाड़ की तराई में गरम जल स्रोत के लिए प्रसिद्ध है ऋषिकुंड जो बरियारपुर प्रखंड का एक मात्र पर्यटक स्थल है. बरियारपुर काली स्थान से ऋषिकुंड हॉल्ट व रतनपुर ग्राम होते हुए यह सड़क ऋषिकुंड तक जाती है. यह सड़क पूरी तरह जर्जर स्थिति में है. यह रास्ता एक ऐसा रास्ता है जिससे लोगों को कम दूरी का सफर तय करना होता है ऋषिकुंड जाने के लिए. यह रास्ता सुरक्षित भी है. यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऋषिकुंड धार्मिक दृष्टिकोण से भी काफी समृद्ध है. इसे रामायण काल से जोड़ कर देखा गया है. गरम जल स्रोत होने के कारण जाड़े के दिनों में यहां लोगों की भीड़ काफी रहती है. इतना ही नहीं यहां का पानी लोगों के लिए जहां जीवनदायिनी सिद्ध हो रहा है. वहीं यह पानी कई लोगों के लिए रोजगार का मुख्य साधन बन गया है. लेकिन यहां से पानी लाना लोगों के लिए दूभर हो गया है. प्रत्येक तीन वर्ष पर यहां वृहत तौर पर मलेमास मेला भी लगता है. जो एक माह तक चलती है. मगर यहां जाने के लिए सड़क सही नहीं है. इस जर्जर सड़क से ही लोगों को गुजरना पर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें