21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास का पैसा हड़पा, पुत्र पर प्राथमिकी

मुंगेर: मां को मिली इंदिरा आवास की राशि को पुत्र द्वारा छीन लेने एवं मां के साथ मारपीट कर उसे भगा देने के मामले में पुत्र बरियारपुर निवासी रामचरित्र प्रसाद के विरुद्ध बरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस आरोपी पुत्र की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि बरियारपुर थाना […]

मुंगेर: मां को मिली इंदिरा आवास की राशि को पुत्र द्वारा छीन लेने एवं मां के साथ मारपीट कर उसे भगा देने के मामले में पुत्र बरियारपुर निवासी रामचरित्र प्रसाद के विरुद्ध बरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस आरोपी पुत्र की तलाश कर रही है.

बताया जाता है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के नजीरा घोरघट निवासी सीता देवी को इंदिरा आवास निर्माण के लिए 30 हजार की राशि मिली थी. जिसे उसके पुत्र रामचरित्र प्रसाद ने छीन लिया और उसके साथ मारपीट भी की.

बेटा एवं पतोहू के प्रताड़ना से पीड़ित महिला सीता देवी आयुक्त सुनिल कुमार सिंह के पास पहुंचे और अपनी दर्द भरी दास्तान उन्हें बताया. आयुक्त ने तत्काल ही कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. एसडीओ ने इस मामले में जांच के बाद पुत्र रामचरित्र प्रसाद के विरुद्ध बरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें