फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : संबोधित करते विधान पार्षद प्रतिनिधि , जमालपुर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. गुलाम सरवर की जयंती उर्दू दिवस के रूप में मनायी जायेगी. उनकी जयंती पर पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में आगामी 11 जनवरी को भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी विधान पार्षद गुलाम गौस ने सोमवार को जमालपुर में दी. वे रेलवे स्कूल नंबर 2 के निकट उर्दू दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उर्दू दिवस पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव तथा इलियास हुसैन मुख्य रूप से शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि स्व. सरवर एक पत्रकार के साथ ही उर्दू आंदोलन से भी जुड़े रहे थे. उनके ही संघर्ष का नजारा है कि बिहार प्रदेश में उर्दू दूसरी राज्य भाषा के रूप में स्थापित हो पाया है. वर्तमान सरकार भी इस भाषा के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रही है. स्थानीय वार्ड कैलाश कुमार सिंह के कहने पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि जमालपुर के होल्डिंग टैक्स मामले को वे पटना में उठायेंगे. मौके पर पूर्व पार्षद प्रकाश सिंह बादल, योगेंद्र प्रसाद वर्मा, राज मोहन साह, गणेश राम, शिव चौधरी, शाह मोहम्मद व गोपाल बनर्जी मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गुलाम सरवर की जयंती पर होगा उर्दू दिवस का आयोजन
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : संबोधित करते विधान पार्षद प्रतिनिधि , जमालपुर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. गुलाम सरवर की जयंती उर्दू दिवस के रूप में मनायी जायेगी. उनकी जयंती पर पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में आगामी 11 जनवरी को भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी विधान पार्षद गुलाम गौस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement