27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनिवास रामानुजम की 127 वीं जयंती मनी

मुंगेर: विज्ञान सेवा समिति मुंगेर के तत्वावधान में सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर गायत्रीनगर पूरबसराय में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की 127 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विमल कुमार मिश्र थे. जबकि अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने की. संचालन विज्ञान सेवा समिति […]

मुंगेर: विज्ञान सेवा समिति मुंगेर के तत्वावधान में सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर गायत्रीनगर पूरबसराय में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की 127 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विमल कुमार मिश्र थे. जबकि अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने की. संचालन विज्ञान सेवा समिति के दिनेश कुमार कर रहे थे. मुख्य वक्ता विमल कुमार मिश्र ने गणितज्ञ श्रीनिवास के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने गणित के क्षेत्र में जो नयी पद्धति स्थापित की.

वह आज काफी प्रासंगिक है. विज्ञान सेवा समिति के सचिव सुखदेव प्रसाद ने कहा कि अगर छात्र खुद जागरूक हो जाय तो शिक्षक एवं अभिभावक के ऊपर से जवाबदेही खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि छात्रों को हर विषय में क्यों का जवाब ढूंढते रहना चाहिए. भारतीय भौतिक शिक्षक परिषद अन्वेषिका मुंगेर के संयोजक प्रो. केएन राय एवं खगेंद्र मोहन झा ने रामानुजम से जुड़े कई रहस्यों की भी जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेंद्र प्रसाद, आचार्य अनिल कुमार, राकेश मिश्र, संजय ठाकुर, अमित मिश्र, आशा कुमारी, मनमोहन प्रसाद सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें