20 दिनों में हुई तीन लूट की वारदात
मुंगेर : मुंगेर एवं जमालपुर शहर में लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है. जमालपुर पथ के श्रीराम पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना का अभी उद्भेदन भी नहीं हो पाया था कि रविवार को दिन दहाड़े मुंगेर-जमालपुर पथ में अपराधियों ने एक सहारा इंडिया के एक एजेंट से तीन लाख रुपये की छिनतई कर ली.
एक ओर मुंगेर पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नित्य नये नुख्शे अख्तियार कर रही है. वहीं दूसरी ओर अपराधी लगातार घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. पिछले सप्ताह ही जमालपुर में एक पटना के व्यवसायी अमित कुमार से अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने दावा किया था कि इन्हीं अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लेकिन लूटी गयी राशि की बरामदगी नहीं हो पायी. इससे पूर्व मुंगेर-जमालपुर पथ में स्थित श्रीराम पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने 80 हजार रुपये हथियार के बल पर लूटा था.
घटना के संदर्भ में पेट्रोल पंप के मालिक अमन कुमार सिंह ने जमालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. किंतु इस मामले में अबतक पुलिस न तो अपराधियों की शिनाख्त कर पायी है और न ही पुलिस लूटी गयी राशि बरामद कर पायी है. इधर रविवार को दिनदहाड़े जिस प्रकार जमालपुर-मुंगेर पथ में छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अपराधियों का मनोबल पुलिसिया कार्रवाई टूट नहीं रहा है. भले ही जिले के कई शातिर अपराधी जेल के सलाखों में बंद है.