मुंगेर : उपभोक्ताओं को पैसा नहीं लौटाने एवं ठगी करने के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रयाग ग्रुप के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रयाग ग्रुप के पांच कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सूत्रों के अनुसार नन बैंकिंग कंपनी प्रयाग ग्रुप का कार्यालय चौक बाजार पर है.
बुधवार को प्रयाग के उपभोक्ताओं ने बैंक परिसर में जम कर हंगामा किया. कोतवाली थाने में शिकायत भी की. इतना ही नहीं प्रयाग ग्रुप में फरजीवाड़ा एवं समय पूरा होने के बावजूद पैसा वापस नहीं करने की शिकायत एसपी को दी गयी. एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के बयान पर प्रयाग ग्रुप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इसमें 15 लोगों को अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने कंपनी के संतोष कुमार, सुदर्शन कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, बबलू कुमार एवं अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.