फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : संबोधित करते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरखड़गपुर थाना परिसर में मंगलवार को पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता एसडीओ राशिद आलम ने की. जबकि संचालन समाजसेवी मनोज कुमार रघु कर रहे थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पब्लिक से समन्वय स्थापित कर लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है. जिसमें आम लोगों की राय ली गयी. बैठक में थानाध्यक्ष राजेश शरण मुख्य रूप से उपस्थित थे. अजय सिंह ने कहा कि लोक सेवक का आचरण जिस प्रकार कार्यान्वित होता है उससे जनता भी प्रभावित होती है. समाजसेवी गजनफर अली खां एवं अधिवक्ता श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि समाज के पथभ्रष्ट लोगों को मुख्य धारा में लाया जाय और क्षेत्र में अपराध, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. मुखिया विद्यानंद यादव उर्फ केदार यादव ने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती तेज किया जाय इस पर विशेष ध्यान दिया जाय. चैंबर सचिव अमित कुमार व अनिरुद्ध चौधरी ने वाहन भाड़े में वृद्धि को कम करने की बात कही. वहीं टेटियाबंबर प्रमुख निरंजन निषाद ने खड़गपुर राजा-रानी तालाब मार्ग पर गश्ती तेज करने की बात कही. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने लोगों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि पर पुलिस अपना कार्य सख्ती से निबटेगी और प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जायेगा. जिसमें लोग अपनी समस्या को रख सकेंगे. मौके पर बीडीओ धीरज कुमार, सीओ रंजन कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा, शामपुर ओपी प्रभारी कौशल भारती, टेटियाबंबर राकेश कुमार, रंजीत कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, समाजसेवी रेखा सिंह चौहान, मुखिया भोला वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पब्लिक के सहयोग से अपराध और समस्याओं का होगा निदान
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : संबोधित करते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुरखड़गपुर थाना परिसर में मंगलवार को पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता एसडीओ राशिद आलम ने की. जबकि संचालन समाजसेवी मनोज कुमार रघु कर रहे थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पब्लिक से समन्वय स्थापित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement