31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान भरोसे चल रहा प्रखंड में मध्याह्न भोजन

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर प्रखंड के दर्जनों विद्यालय में मध्याह्न भोजन के नाम पर धांधली की जा रही है. वहीं शिक्षक हाजिरी बना कर विद्यालय से गायब रहते हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों को न तो मध्याह्न भोजन का लाभ मिल पा रहा है और न ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा. बच्चों की उपस्थिति भी शिक्षकों […]

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर प्रखंड के दर्जनों विद्यालय में मध्याह्न भोजन के नाम पर धांधली की जा रही है. वहीं शिक्षक हाजिरी बना कर विद्यालय से गायब रहते हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों को न तो मध्याह्न भोजन का लाभ मिल पा रहा है और न ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा. बच्चों की उपस्थिति भी शिक्षकों के मन मुताबिक बनाया जा रहा है. ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक विद्यालय में पहुंचते हैं और हाजिरी बनाकर चले जाते हैं. हाल यह है कि बच्चे विद्यालय में खेलकूद कर दिन काट लेते हैं. मध्याह्न भोजन के नाम पर केवल औपचारिकता निभायी जा रही है. विद्यालय भी दोपहर 2 बजे बंद कर दिया जाता है और बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि मध्याह्न भोजन प्रभारी की मिलीभगत से संवेदक द्वारा अक्तूबर माह में खाद्यान्न कम दिया गया और राशि की बंदरबांट की जा रही. कहते हैं एमडीएम प्रभारी एमडीएम प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा चावल का एलॉटमेंट किया जाता है वितरण संवेदक द्वारा. उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी हमें नहीं मिली है. यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें