28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौहान तदर्थ समिति का सदस्य मनोनीत

हवेली खड़गपुर. तारापुर की विधायक नीता चौधरी ने जिला जदयू महासचिव रेखा सिंह चौहान को पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय की तदर्थ समिति का सदस्य मनोनीत किया है. उनके मनोनयन पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है. बैठक आज हवेली खड़गपुर. प्रखंड सतर्कता समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में होगी. यह जानकारी बीडीओ धीरज […]

हवेली खड़गपुर. तारापुर की विधायक नीता चौधरी ने जिला जदयू महासचिव रेखा सिंह चौहान को पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय की तदर्थ समिति का सदस्य मनोनीत किया है. उनके मनोनयन पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है. बैठक आज हवेली खड़गपुर. प्रखंड सतर्कता समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में होगी. यह जानकारी बीडीओ धीरज कुमार ने देते हुए बताया कि बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए पंचायत सतर्कता समिति का गठन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कौडि़या, नाकी, बैजलपुर पंचायत में समिति का गठन कर लिया गया है और बचे पंचायत में समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में जनप्रतिनिधि, डीलर, एमओ सहित बुद्धिजीवी भाग लेंगे. बैठक हवेली खड़गपुर. नगर के आरएसके उच्च विद्यालय में सोमवार को प्रखंड के निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक की गयी. उसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय चंद्र भगत ने की. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि जल्द ही अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करा लें अन्यथा विद्यालय को बंद कर दिया जायेगा. टीएचआर का नहीं हुआ वितरण हवेली खड़गपुर. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किया गया. वितरण के दौरान बहिरा एवं नाकी पंचायत के लगभग आधे दर्जन केंद्रों पर सीडीपीओ रुपम रानी ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि आवंटन नहीं रहने के कारण किशोरी को टीएचआर का वितरण नहीं किया गया. आवंटन के बाद ही किशोरी को टीएचआर का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें