फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : सम्मानित करते शिक्षक प्रतिनिधि , जमालपुर स्कूली बच्चों के नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में उपविजेता रहे डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम का बुधवार को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एस भुजवल ने की. उन्होंने बताया कि नेशनल खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन गत 5-7 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में संपन्न हुआ था. जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर की टीम उपविजेता रही. विजेता टीम पंजाब प्रांत की रही. खो-खो के नेशनल चैंपियनशिप में पहली बार जमालपुर की कोई टीम शिरकत की थी और उपविजेता बनने पर स्कूल परिवार गौरवान्वित हुई है. उन्होंने टीम में शामिल छात्रों को सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया. टीम में अनुराग कश्यप, सत्यम, सन्नी, विवेक प्रिंस, अंकित, सौरभ भारती, पीयूष आनंद, सुजय, राजू, कृष्ण कुमार और आयुष आनंद शामिल थे जो खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. देश के विभिन्न प्रांतों के लगभग 900 स्कूली बच्चों ने भाग लिया था. इससे पहले स्कूल के बैंड से टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया. मौके पर विद्यालय परिवार के तमाम शिक्षक व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
उपविजेता टीम का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : सम्मानित करते शिक्षक प्रतिनिधि , जमालपुर स्कूली बच्चों के नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में उपविजेता रहे डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम का बुधवार को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एस भुजवल ने की. उन्होंने बताया कि नेशनल खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन गत 5-7 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement