* जदयू विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी ने कार्यकर्ताओं से कहा
मुंगेर : जदयू विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी ने कहा है कि भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद हमलोगों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है. भाजपा के लोग जदयू सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार में लगे हैं. जिसका जमकर विरोध करना होगा. वे बुधवार को मुंगेर परिसदन में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मो. जियाउर रहमान ने की.
विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है. कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों का पुनरीक्षण किया जा रहा है जो 15 जुलाई तक चलेगा.
जिन मतदाताओं का मतदान केंद्र अपने निकटवर्ती सरकारी भवनों में नहीं होकर दूसरे टोले व वार्ड में हैं वे इस पुनरीक्षण में मतदान केंद्रों को सही करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में अपनी शिकायत करें. पार्टी के जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व है कि वे भी इस कार्य में लोगों का सहयोग करें.
बैठक में विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, प्रो. सुधीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद पटेल एवं बटेश्वर प्रसाद सिंह, राजीव नयन, हेमंत कुमार, संजीव कुमार सिंह, उमाशंकर अग्रवाल, बरियारपुर अध्यक्ष कृष्णदेव मंडल, विजेंद्र कुमार मिंटू, शंभु मंडल, वार्ड पार्षद राखी शर्मा, निर्मल पोद्दार मुख्य रूप से मौजूद थे.