प्रतिनिधि , मुंगेर सीतामढ़ी के कमालदह गांव में कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षक संघर्ष रथ को क्षतिग्रस्त करने पर नियोजित शिक्षकों ने रोष प्रकट किया. नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ काला बिल्ला लगा कर विद्यालय का कार्य संपादित कर अपना विरोध प्रकट किया. शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा नियोजन नियमावली के आधार पर हमलोगों का नियोजन किया गया है.
लेकिन सरकार हमलोगों का शोषण कर रही है. वेतनमान सहित मूल शिक्षक के दर्जे की मांग को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी द्वारा 15 नवंबर से संघर्ष रथ के साथ संकल्प यात्रा निकाली गयी थी. जिस दौरान वे सतीमढ़ी गये थे. जहां जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की.
शिक्षकों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर शीघ्र वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तो चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहे. समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने आगामी 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. जिसमें मुंगेर से बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक भाग लेंगे. गिरिजानंदन प्रसाद, अभिषेक राज, संजय कुमार, आलोक कुमार, अर्चना शंकर, मोना शर्मा, नीतू कुमारी, सरोज कुमार, रंजन कुमार , सुनील प्रसाद यादव, देवनंदन झा, सरोज कुमारी सहित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.