27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र प्रारंभ होगी जम्मूतवी की ट्रेन

जमालपुर : साहेबगंज-किऊल लूप लाइन से अब वैष्णो देवी की यात्र सुगम हो जायेगी. बरौनी से जम्मूतवी तक चलने वाली 15097 अप ट्रेन का एक्सटेंशन भागलपुर तक कर दिया गया है. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी तथा भागलपुर से रात्रि 23:50 बजे खुल कर रात्रि 1:02 मिनट पर जमालपुर जंक्शन पहुंचेगी. इस बीच किऊल तक जाने […]

जमालपुर : साहेबगंज-किऊल लूप लाइन से अब वैष्णो देवी की यात्र सुगम हो जायेगी. बरौनी से जम्मूतवी तक चलने वाली 15097 अप ट्रेन का एक्सटेंशन भागलपुर तक कर दिया गया है. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी तथा भागलपुर से रात्रि 23:50 बजे खुल कर रात्रि 1:02 मिनट पर जमालपुर जंक्शन पहुंचेगी.

इस बीच किऊल तक जाने में वह अभयपुर रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी. 15098 डाउन साप्ताहिक जम्मूतवी-बरौनी-भागलपुर एक्सप्रेस वापसी में प्रात: 8:20 मिनट पर जमालपुर पहुंचेगी. इस क्रम में स्टेशन प्रबंधक मो नसीम उद्दीन ने बताया कि 13133 अप सियालद -वाराणसी एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन दिल्ली तक चलाया जायेगा.

सोमवार और शुक्रवार को यह ट्रेन पूर्ववत समयानुसार दिल्ली तक जायेगी. जबकि वापसी में यह बुधवार एवं रविवार को जमालपुर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि 13409 अप मालदह टाउन -जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रविवार को भी पूर्व समयानुसार चलेगी. उन्होंने बताया कि इन सभी ट्रेनों का टाइम टेबल तो उपलब्ध करा दिया गया है. परंतु इन ट्रेनों का परिचालन कब से आरंभ होगा. इसकी घोषणा बाद में की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें