धरहरा : प्रखंड के भलार के निकट रजवाड़ा गांव में शनिवार को एक गाय द्वारा दो सिर वाली बाछी को जन्म देने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों की भीड़ गाय के मालिक बमबम यादव के घर पर जमा हो गयी.
सभी लोग बाछी का दर्शन करने को आतूर थे. हालांकि जन्म के कुछ ही घंटे के बाद बाछी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बमबम यादव की गाय ने जिस बाछी को जन्म दिया उसके दो सिर थे.
जिसे अलग-अलग मुंह, आंख, कान, नाक था. किंतु उसका धर एक और पैर मात्र चार ही थे. आगे का दो पैर सामान्य रूप से जुड़ा था किंतु पीछे का दोनों पैर चिपटा व सपाट था. ग्रामीण इसे अष्टावक्र का रूप मान रहे थे तो महिलाएं ईश्वर के इस अवतार को नमन कर रही थी. गाय के बच्चे को देखने के लिए दर्जनों ग्रामीण एकत्रित हो गये.