28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता

प्रतिनिधि , तारापुर बीडीओ दुर्गाशंकर ने गुरुवार को प्रखंड के माणिकपुर एवं रामपुर विषय पंचायतों के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने वहां व्याप्त अनेक अनियमितताओं का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि न तो आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सही है और न ही टीएचआर निर्धारित मात्रा में दी जाती है. […]

प्रतिनिधि , तारापुर बीडीओ दुर्गाशंकर ने गुरुवार को प्रखंड के माणिकपुर एवं रामपुर विषय पंचायतों के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने वहां व्याप्त अनेक अनियमितताओं का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि न तो आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सही है और न ही टीएचआर निर्धारित मात्रा में दी जाती है. बीडीओ ने केंद्रों पर अनेक अनियमितताएं पायी और सेविकाओं को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्य संस्कृति में सुधार नहीं लायी गयी तो कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र संख्या 1 एवं 6 में कुल 20 बच्चे ही उपस्थित पाये गये. केंद्र संख्या 7 में जहां 40 के बजाय 32 बच्चे उपस्थित थे. वहीं गर्भवती महिलाओं को तीन किलो के बजाय दो किलो चावल और डेढ़ किलो मसूर दाल की बजाय एक किलो चना दाल दिया जा रहा था. इसी प्रकार केंद्र संख्या 3 में एक भी बच्चा और सेविका उपस्थित नहीं थी. सहायिका सीता देवी केंद्र पर उपस्थित पायी गयी. किंतु वह कोई भी पंजी प्रस्तुत नहीं कर पायी. बीडीओ ने कहा कि इन केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके स्तर से नियमित रूप से प्रखंड में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें