31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

प्रतिनिधि , मुंगेर आदर्श उच्च विद्यालय घोरघट में स्काउट एवं गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समारोहपूर्व संपन्न हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक ललन कुमार सिंह तथा बरियारपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में स्काउट एवं गाइड को परिवार, समाज एवं देश […]

प्रतिनिधि , मुंगेर आदर्श उच्च विद्यालय घोरघट में स्काउट एवं गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समारोहपूर्व संपन्न हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक ललन कुमार सिंह तथा बरियारपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में स्काउट एवं गाइड को परिवार, समाज एवं देश की सेवा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ दिलायी गयी. मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र एवं छात्राएं स्वयं के प्रति सजग रह कर सेवा और प्रेम के साथ भाईचारा, विनम्रता, सहयोग तथा कठिन परिश्रम के माध्यम से समाज और देश को स्वच्छ बनाये रखेंगे. शिविर का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सह एडवांस स्काउट मास्टर सुधीर मंडल ने किया. मौके पर पासिंग परेड का संक्षिप्त अभ्यास भी कराया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संगठन आयुक्त श्रवण कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन से स्काउट व गाइडों में नयी ऊर्जा का संचार किया. एनसीसी के सीनियर छात्र विजय कुमार का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर प्रभाकर मिश्रा, अनूप कुमार, मो इरशाद आलम, अरविंद कुमार, प्रेम प्रियदर्शन, अमृता, चेतना, चंदा मुख्य रूप से उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें