जमालपुर : संगीत शिक्षक संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्यों ने रविवार को भारती आर्य उच्च विद्यालय परिसर में आवश्यक बैठक की. राज्य सरकार द्वारा संगीत शिक्षकों के नियोजन की घोषणा के आलोक में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कंचन शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 4200 संगीत शिक्षकों के नियोजन की घोषणा के प्रति समिति आभार व्यक्त करती है. संगीत शिक्षक नियोजन में फर्जी बहाली को रोकने के लिए समिति कटिबद्ध है तथा इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. समिति जागरूकता के साथ कार्य करेगी और अगली बैठक में दिशा व सलाह की प्रति सरकार को भेजी जायेगी. उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से नियोजन प्रक्रिया के प्रति जागरूक रहने का भी आह्वान किया. निर्णय लिया गया कि इंजीनियर शशि प्रसाद को समिति द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इससे पहले भारत की प्रख्यात नृत्यांगना एवं नृत्य गुरु सितारा देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी तथा उनके जीवन दर्शन पर भी प्रकाश डाला गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नटराज कुमार, सचिव उदय कुमार, रेखा, गोरेलाल, रीता, अर्चना, विकास, निशिकला, मीरा, मीणाली व कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा सहित अन्य अभ्यर्थी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शिक्षक नियोजन के प्रति संघर्ष समिति रहेगी जागरूक
जमालपुर : संगीत शिक्षक संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्यों ने रविवार को भारती आर्य उच्च विद्यालय परिसर में आवश्यक बैठक की. राज्य सरकार द्वारा संगीत शिक्षकों के नियोजन की घोषणा के आलोक में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कंचन शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 4200 संगीत शिक्षकों के नियोजन की घोषणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement