धरहरा : डायमंड स्पोटिंग क्लब मानगढ़ मैदान में शनिवार को नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य वक्ता अयोध्या से पधारे व्यास श्री पवन कुमार शास्त्री जी महाराज, बाबा रामाधीन दास जी महाराज हैं. रामकथा का वर्णन करते हुए शास्त्री जी महाराज ने कहा कि समाज में जब-जब धर्म का नाश होता है तब-तब भगवान राम हमेशा अनेक रूपों में धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं.
उन्होंने राम रूप लीला धाम, शिव-पार्वती का विवाह प्रसंग, भगवान के अवतार लेने का प्रायोजन सहित भगवान के अन्य रूपों का बखान किया. उन्होंने ‘ विप्रधेनु सुर संत हीत लीन मनुज ‘ अवतार के स्वरूपों को भी विस्तार पूर्वक बताया. रामकथा में लोगों को बताया गया कि लोग अपने कर्म के बल पर आगे बढ़ने एवं कर्म के सामने कोई भी भक्त के गुलाम हो जाता है.
रामकथा के आयोजन में पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ यादव, सुजीत यादव, शमशरण मंडल, कमलेश्वरी महतो, विजय मंडल एवं क्लब के लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी. कथा में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.