मुंगेर : भागलपुर में बजरंगवली का मंदिर बनाकर रहने वाले ओम बाबा की हत्या भू-माफियाओं ने ही करायी है. क्योंकि जिस जगह वे मंदिर बना कर रह रहे थे. वहां भू-माफिया मार्केट कंप्लेक्स बनाना चाहता है.
यह कहना है ओम बाबा के भाई संतोष कुमार शर्मा का. मुंगेर शहर के बेकापुर निवासी संतोष कुमार शर्मा का बड़ा भाई ओम बाबा पिछले 40 वर्षो से ही देवी बाबू धर्मशाला के समीप मंदिर बनाकर रह रहे थे. पिछले रामनवमी के समय जब संतोष अपने भाई ओम बाबा से भागलपुर में मिला था. तो उन्होंने अपने जान पर खतरा होने की बात भी बतायी थी.
पांच भाइयों में सबसे बड़े ओम बाबा की शादी भागलपुर के ही मदरोजा मुहल्ले में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम कांति देवी था जिसकी प्रसव के दौरान मौत हो गयी थी. उसके बाद उन्होंने शादी नहीं की. संतोष शर्मा का मानना है कि उसकी भाई की हत्या की गयी है. इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करायी जाये.
पुलिस ने जब शव को बरामद किया तो उसके शरीर पर कई जख्म भी थे. जिससे जाहिर होता है कि अपराधियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई भी की थी. इधर ओम बाबा का दाह संस्कार बरारी घाट में करने के बाद परिवार के लोग मुंगेर अपने घर लौट आये हैं और पूरे परिवार में मातम छाया है. परिवार के सभी लोग बार-बार एक ही बात दुहराते हैं कि हत्यारे को पकड़ा जाये और उसे सजा दिलायी जाये.