प्रतिनिधि . मुंगेरश्री सत्य सांईं सेवा संगठन रामपुर भिखारी समिति द्वारा साई मंदिर में बुधवार को साई महिला दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री पाठ एवं भजन से हुआ. डॉ पूर्णिमा ने महिलाओं के उत्थान, सम्मान और अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को एकजुट होकर भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक होना होगा. बेटा-बेटियों के बीच भेद-भाव खत्म करना होगा. तभी समाज में महिलाओं को उसका वाजिब अधिकार प्राप्त हो सकेंगा. अंजू वर्मा ने साई संगठन द्वारा चलाये जा रहे बाल विकास कार्यक्रम की महत्ता के संबंध में बताते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उसमें अच्छे संस्कार के लिए कार्य कर रही है. योगाश्रम की विदुषी स्वामी मंत्र सिद्धि ने नारी जागृति के लिए स्मरण कराया कि नारी सृजन शक्ति है. नारी स्वयं को पहचाने. उन्होंने आधुनिक फैशन को भोड़ापन बताते हुए उसके दुष्प्रभाव से महिलाओं को अवगत कराया. ब्यूटी पार्लर क्लब, किटी पार्टी में समय देने की बजाय अपने बच्चे अपने परिवार को अच्छे संस्कार देने की अपील की. पूर्व प्राचार्या विद्या केशरी ने समाज में आये नैतिक मूल्यों के अवमूल्यन पश्चात बुजुर्ग की उपेक्षा पर सावधान किया. मौके पर गीता केशरी, जय देवी, मीरा भारद्वाज, डॉ सुदीपा बोस सहित अन्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
सांइंर् महिला दिवस समारोहपूर्वक मना
प्रतिनिधि . मुंगेरश्री सत्य सांईं सेवा संगठन रामपुर भिखारी समिति द्वारा साई मंदिर में बुधवार को साई महिला दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री पाठ एवं भजन से हुआ. डॉ पूर्णिमा ने महिलाओं के उत्थान, सम्मान और अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को एकजुट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement