फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्रतिनिधि , जमालपुरप्रखंड के नयारामनगर पंचायत भवन में रविवार को पंचायत स्तरीय आइपीपीइ प्रशिक्षण आरंभ हुआ. वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट के निर्माण के लिए आयोजित प्रशिक्षण की अध्यक्षता बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामवासियों को स्वराज की ओर ले जाने की नयी पहल की है. इसके अंतर्गत महायोजना, हमारा गांव हमारी योजना आरंभ किया गया है. जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के हर वार्ड को इसके दायरे में लाया जाना है. इसे दो चरणों में पूरा किया जायेगा तथा इस प्रक्रिया के अंत में प्राथमिकता के अनुसार जरूरतों पर आधारित पंचवर्षीय योजना प्रत्येक वार्ड के लिए तैयार की जायेगी. जीविका के बीपीएम दुर्गा दत्त सिंगा ने बताया कि आइपीपीइ टीम द्वारा जन-जागरण के उपरांत ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध भूमि, जल एवं प्राकृतिक संसाधनों की पहचान कर उनके विकास से लोगों की जरूरतों को जोड़ने के लिए एक नक्शा भी ग्रामीणों द्वारा तैयार किया जायेगा. मौके पर प्रोग्राम पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर, मनरेगा के जेइ संजय किरण, पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक विवेक कुमार, साक्षरता के ओमप्रकाश चौधरी, कल्याणी सिंह, मुखिया प्रकाश कुमार एवं रूबी कुमारी सहित दर्जनों स्थानीय निवासी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
श्रम बजट निर्माण के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्रतिनिधि , जमालपुरप्रखंड के नयारामनगर पंचायत भवन में रविवार को पंचायत स्तरीय आइपीपीइ प्रशिक्षण आरंभ हुआ. वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट के निर्माण के लिए आयोजित प्रशिक्षण की अध्यक्षता बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामवासियों को स्वराज की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement