गौ मुख से गंगा सागर तक भ्रमण कर रहा रथ फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : रथ का स्वागत प्रतिनिधि, मुंगेरगंगा को निर्मल बनाने को लेकर गो मुख से चल कर गंगा सागर तक भ्रमण को निकला ‘ निर्मल गंगा जागरण रथ ‘ शनिवार को मुंगेर पहुंचा. गंगा तट स्थित कष्टहरणी घाट पर महंत श्री देव नायकजी के नेतृत्व में रथ का पूजन एवं आरती किया गया.गायत्री शक्तिपीठ पूरबसराय के आचार्य बृजनंदन ने कहा कि रथ के भ्रमण का उद्देश्य जन-जन को जागृत कर एक बार पुन: भागीरथी को निर्मल व स्वच्छ बनाना है. उन्होंने गांव-गांव एवं नगर-नगर में गंगा सेवक मंडल का निर्माण कर इस कार्य की निरंतरता बनाये रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यदि हम अपने उद्देश्य में कामयाब होते हैं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को विरासत में फिर से वहीं पतित पावनी गंगा मिल सकेगी. मौके पर रथ के साथ चल रहे आचार्यों ने उपस्थित लोगों से गंगा को साफ रखने का संकल्प दिलाया. आचार्यों ने कहा कि घर की कचरा युक्त पूजन सामग्री व बासी फूलों को गंगा प्रवाहित न कर उससे खाद का निर्माण करें, पॉलीथीन के स्थान पर कागज के बैग का प्रयोग करें, गंगा में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी एवं जहरीले रंगों से रंगी प्रतिमाओं का विसर्जन न करें, पर्यावरण अनुकूल मूर्तियों की स्थापना करें, रासायनिक खाद, कीटनाशक के स्थान पर गोबर, केंचुआ खाद एवं गो मूत्र से बने कीटनाशक का प्रयोग करें तभी हम गंगा को निर्मल बना सकते हैं. इस मौके पर अरुण केशरी, शांति देवी, दीन दयाल सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए भ्रमण कर रहा रथ
गौ मुख से गंगा सागर तक भ्रमण कर रहा रथ फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : रथ का स्वागत प्रतिनिधि, मुंगेरगंगा को निर्मल बनाने को लेकर गो मुख से चल कर गंगा सागर तक भ्रमण को निकला ‘ निर्मल गंगा जागरण रथ ‘ शनिवार को मुंगेर पहुंचा. गंगा तट स्थित कष्टहरणी घाट पर महंत श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement