31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के चयनित बाल वैज्ञानिक भागलपुर में दिखायेंगे अपना जलवा

प्रतिनिधि , मुंगेर22 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जिला शाखा मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में पांच बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया. जिसकी सूची शनिवार को जारी की गयी. चयनित बाल वैज्ञानिक आगामी 28 से 30 नवंबर तक आनंद राम ढनढनिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय […]

प्रतिनिधि , मुंगेर22 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जिला शाखा मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में पांच बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया. जिसकी सूची शनिवार को जारी की गयी. चयनित बाल वैज्ञानिक आगामी 28 से 30 नवंबर तक आनंद राम ढनढनिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के समन्वयक दीपक दास ने बताया कि शहरी क्षेत्र से मॉडल इंटर महाविद्यालय मुंगेर के अमित कुमार रंजन वरीय समूह एवं राजकीय उच्च विद्यालय मकसुसपुर के राहुल कुमार का चयन कनीय समूह में किया गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र से राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय बरियारपुर के सचिन कुमार एवं पब्लिक उच्च विद्यालय बढ़ोनिया संग्रामपुर के निर्मल कुमार का चयन वरीय समूह एवं एसबीआरटी उच्च विद्यालय संग्रामपुर की कुमारी रिमझिम का चयन कनीय समूह में किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले 11 नवंबर को जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम आयोजित हुई थी. जिसका विषय था ‘ मौसम एवं जलवायु को समझना ” जिस पर बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति की. निर्णायक डॉ रामानुज सिंह, प्रो आरबी लाल, समिति के अध्यक्ष रामनरेश पांडेय, सचिव सुखदेव प्रसाद ने बाल वैज्ञानिकों का चयन किया. बच्चों को चयन की सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें