19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुष्य खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा : गुरुदेव

फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : प्रवचन में उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के ददरीजाला पंचायत अंतर्गत भलुआ गांव में विश्व विख्यात परम संत बाबा जय गुरुदेव जी के प्रवचन के दूसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. मुहाने नदी के पश्चिमी तट पर विशाल मंच से भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा […]

फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : प्रवचन में उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के ददरीजाला पंचायत अंतर्गत भलुआ गांव में विश्व विख्यात परम संत बाबा जय गुरुदेव जी के प्रवचन के दूसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. मुहाने नदी के पश्चिमी तट पर विशाल मंच से भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा जय गुरुदेव ने कहा कि मनुष्य इस दुनिया में खाली हाथ आया है और खाली हाथ ही जायेगा. अगर कुछ शेष बचेगा तो वह उसकी कृति होगी. उन्होंने बताया कि ईश्वर ने उन्हें धरती पर भेजने के पूर्व ही उसके आहार की संरचना तैयार कर दी है. परंतु मानव लिप्सा से लिप्त होकर मांस और मदिरा का शिकार हो जाता है. यहीं पर उसके मनुष्यता का अंत हो जाता है. बाबा के अनुसार यह शरीर नश्वर है. एक मात्र जीवात्मा ही अमर है. जिसके शरीर से निकल कर परमात्मा में विलीन हो जाने के बाद इस शरीर को फेंक दिया जाता है या फिर अग्नि में जला दिया जाता है. भक्तों को उन्होंने शाकाहारी बनने की सलाह दी. साथ ही कहा कि बिना शाकाहारी बने ईश्वर का आशीर्वाद या भक्ति प्राप्त नहीं हो सकती है. मनुष्यों को अपने कर्मों का फुल मिलता है. इसलिए अहिंसा त्याग कर वे शाकाहारी जीवन जीने का प्रयत्न करें. उन्होंने बताया कि संत कबीर दास ने मृत्यु के पूर्व अपने भक्तों से कहा कि उनके चोला बदलने का समय आ गया है. वे काशी में पुनर्जन्म लेंगे. साथ ही उन्होंने इसके लिए अपनी पहचान भी भक्तों को बतायी. सचमुच उनके बताये अनुसार 25 फरवरी 1979 ई को बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के रूप में वे धरती पर आये. उन्होंने भक्तों को जगाने का संदेश दिया. कार्यक्रम का आयोजन जय गुरुदेव महाराज सेवा समिति भलुआ एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें