21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

101 यात्रियों से वसूले गये 1.1 लाख रुपये

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : कार्रवाई के दौरान स्टेशन पर लगी भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को आरपीएफ ने एक बार फिर जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया. रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियान में 101 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे जुर्माना के रुप में […]

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : कार्रवाई के दौरान स्टेशन पर लगी भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को आरपीएफ ने एक बार फिर जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया. रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियान में 101 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे जुर्माना के रुप में कुल 1 लाख 1 हजार रुपये वसूले गये. रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त सोमेन भट्टाचार्य के आदेश पर रेलवे सुरक्षा बल एवं आरपीएसएफ के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर प्रात: लगभग 5:30 बजे ही अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी. हावड़ा-गया एक्सप्रेस के जमालपुर पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों ने घेरा बना कर यात्रियों से टिकट की जांच की. जिस दौरान सीआइटी के कुछ लोग भी मौजूद थे. वहीं बगैर टिकट यात्रा करने वालों को सुरक्षा घेरे में द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय लाया गया. इसी प्रकार की कार्रवाई हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, इंटर सिटी एक्सप्रेस तथा सियालदह-मुगलसराय एक्सप्रेस में भी की गयी. इस दौरान कई रेल कर्मचारी व छात्र सहित अन्य नौकरी पेशा लोग भी आरपीएफ की गिरफ्त में आ गये. जिन्हें जुर्माना भरना पड़ा. कई लोग ऐसे भी जुर्माना भरने पर मजबूर देखे गये जो शॉट कट तरीके से रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश के फिराक में थे. अभियान में डिवीजनल इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसएस पासवान, राजेश कुमार, एसआइ मुकेश कुमार मुख्य रुप से शामिल थे. आरपीएफ के सीआइबी इंस्पेक्टर एसएन कुमार ने बताया कि एएससी के आदेश पर इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखी जायेंगी. दूसरी ओर कई छात्र संगठनों ने आरपीएफ द्वारा की जा रही कार्रवाई की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें