28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरणकर्ता के चंगुल से शिक्षक मुक्त

टेटियाबंबर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के मिलकी गांव निवासी लापता शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह 11 दिनों बाद रहस्यमय ढंग से सोमवार की सुबह गंगटा चौक के पास बेहोशी की हालत में मिला. बताया कि वह गांव के ही कन्या मध्य विद्यालय के समीप बेहोशी की अवस्था में पाया गया. जिसे परिजन व पुलिस ने इलाज […]

टेटियाबंबर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के मिलकी गांव निवासी लापता शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह 11 दिनों बाद रहस्यमय ढंग से सोमवार की सुबह गंगटा चौक के पास बेहोशी की हालत में मिला. बताया कि वह गांव के ही कन्या मध्य विद्यालय के समीप बेहोशी की अवस्था में पाया गया. जिसे परिजन व पुलिस ने इलाज के लिए जमुई ले गये और जमुई के ही एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगटा मोड़ के निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह विगत 11 सितंबर की रात से अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं-कोई अता-पता नहीं चल रहा था. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा खुद गांव जाकर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की थी और जंगल, पहाड़ के इलाके में भी प्रवीण की काफी खोज की गयी.

माना जा रहा था कि प्रवीण का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है. प्रवीण की बरामदगी की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को भी लगभग नौ घंटे तक जाम कर दिया था और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया था. इधर रविवार को ही अचानक प्रवीण का मोबाइल ऑन हो गया और उस पर रिंग भी होने लगा. किंतु बात नहीं हो पा रही थी. कल से ही पुलिस व परिजनों में यह आशा जगी थी कि प्रवीण जीवित है और वह लौटेगा. इधर सोमवार की तड़के गांव के एक युवक बुल्लु सिंह जो आर्मी बहाली के लिए दौड़ता है ने देखा कि कन्या मध्य विद्यालय के समीप कोई खड़ा है.
उसने जब पूछा कि कौन है तो वह व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा. बुल्लु जब नजदीक जाकर देखा तो वह था प्रवीण कुमार सिंह. तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. परिजन वहां पहुंचे और बेहोशी की अवस्था में उठा कर प्रवीण को गंगटा सहायक थाना ले गया. बाद में पुलिस के सहयोग से उसे जमुई ले जायेगा. प्रवीण आसमानी रंग का टीशर्ट व लाल रंग का बोल बम का वाला पैंट पहने हुए है.
साथ ही उसके गला में एक गमछी भी है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रवीण के पैंट से 20 सितंबर 2014 के तिथि का एक रेलवे टिकट मिला है जो किऊल से जमालपुर तक का है. इधर प्रवीण की सकुशल घर वापसी से परिजन जहां खुश है वहीं पिछले 11 दिनों से प्रवीण के लापता होने का रहस्य अब भी बरकरार है जो उसके होश आने पर ही पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें