जमालपुर : गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का 35 बोरा अनाज बरामद किया. खाद्यान्न को उस समय जब्त किया गया जब उसे कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. खाद्यान्न ले जा रहे दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्राप्त समाचार के अनुसार इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को सूचना मिली कि जन वितरण प्रणाली के खाद्यान्न को काला बाजारी के लिए ले जाया जा रहा है.
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर टाटा मैजिक बीआर-1 एके/ 7185 को अलबर्ट रोड से जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि वाहन पर 35 बोरा खाद्यान्न लदा था. वाहन चालक व खलासी अनिल कुमार व राजीव ने पूछताछ के क्रम में बताया कि प्रति बोरा 10 रुपये की दर से खाद्यान्न को नौवागढ़ी पहुंचाने जा रहा था. यह खाद्यान्न 17 नंबर वार्ड के डीलर कुलदीप प्रसाद का था. सूचना पाते ही जमालपुर के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. अंतिम समाचार मिलने तक मामले की जांच जारी थी.