मुंगेर : जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर सीएम का प्रस्तावित मुंगेर आगमन है. इसलिए योजना के तहत चल रहे कार्यों का निर्धारित समय पर पूर्ण कर लक्ष्य को प्राप्त करें. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी व अभियंताओं पर सीधी कार्रवाई होगी.
Advertisement
सीएम के प्रस्तावित आगमन की तैयारी को ले डीएम ने की समीक्षा, कहा निर्धारित समय में पूरा करें काम
मुंगेर : जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर सीएम का प्रस्तावित मुंगेर आगमन है. इसलिए योजना के तहत चल रहे कार्यों का निर्धारित समय पर पूर्ण कर लक्ष्य को प्राप्त करें. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी व अभियंताओं पर सीधी कार्रवाई होगी. वे गुरुवार को सीएम के […]
वे गुरुवार को सीएम के प्रस्तावित आगमन को लेकर चल रहे तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहीं. समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में इस योजना से जुड़े विभागवार हो रहे कार्यों की समीक्षा की. सर्वप्रथम बैठक में अनुपस्थित जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह एवं तारापुर के पीजीआरओ से स्पष्टीकरण पूछा.
जिसके बाद विभागवार समीक्षा प्रारंभ हुई. जलस्रोत को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की. जिसमें बताया गया कि जिले में 1190 जलस्रोतों का चयन किया गया है. जिसमें 100 से अधिक अतिक्रमित जलस्रोतों को चिह्नित किया गया है. जिसमें से 95 जलस्रोतों को अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जा चुका है.
जबकि 55 मामलों में अंतिम आदेश पारित किया गया है. जिस पर डीएम ने कहा कि दो दिनों के अंदर सभी मामलों में अंतिम आदेश पारित किया जाये और उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. सीओ को जहां त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर तीनों एसडीओ को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.
जलस्रोतों के जीर्णोद्धार के लक्ष्य की समीक्षा करने के दौरान निर्माण एजेंसी की ओर से बताया गया कि लक्ष्य के अनुरूप 50 प्रतिशत योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है. जिसमें दो दिनों के अंदर आधे से अधिक योजना का काम पूर्ण करा लिया जायेगा. नगर निगम क्षेत्र में 46 कुआं का जीर्णोद्धार होना है. जिसमें 30 कुआं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो गया. जबकि ग्रामीण स्तर पर पीएचइडी ने 18 कुआं के जीर्णोद्धार का काम खत्म हो चुका है.
जबकि पुन: पीएचईडी को 83 कुआं का जीर्णोद्धार कराने का कार्य मिला है. जिसे ससमय डीएम ने पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने टेटियाबंबर, हवेली खड़गपुर, तारापुर को चेकडेम जीर्णोद्धार योजना को और अधिक संख्या में टेकअप करने का निर्देश दिया. साथ ही नये जलस्रोत का सृजन करने, हर पंचायत में कम से कम दो योजना चलाने का निर्देश दिया.
कृषि विभाग को 2000 एकड़ में जैविक खेती करने का लक्ष्य सुनिश्चित कराने को दिया गया था. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 789 एकड़ में ही जैविक खेती की शुरुआत हो सकी है. जो 21 किसान समूह द्वारा किया जा रहा है. जिस पर डीएम ने कहा कि जैविक खेती के लक्ष्य को पूर्ण किया जाये.
हर घर जल का नल योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. उन्होंने लोक शिकायत, आरटीपीएस, विद्युत, मद्य निषेद्य सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, डीटीओ रामाशंकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
सीएम के आने के पूर्व कन्या विवाह योजना राशि का होगा भुगतान
जमालपुर. जमालपुर प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 98 लाभुकों को मुख्यमंत्री के मुंगेर आगमन के पूर्व राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरटीपीएस काउंटर पर प्रखंड के सभी 10 पंचायतों व नगर परिषद क्षेत्र से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए कुल 789 आवेदन मिले थे. इनमें से 640 अभ्यर्थियों को आरटीजीएस या उनके बैंक अकाउंट में योजना की राशि का हस्तांतरण कर दिया गया है.
पांच वर्षों से फंसे हैं कई मामले
बताया जाता है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में पहले कन्या विवाह योजना के लाभुकों को अपना बैंक अकाउंट की जानकारी देते हुए आवेदन करना होता था. इसके बाद उन्हें योजना की राशि का भुगतान कर दिया जाता था.
अब सरकार ने इस प्रक्रिया में संशोधन किया है और अभ्यर्थियों को बैंक अकाउंट के साथ ही अपना आधार नंबर बताना भी आवश्यक हो गया है. ऐसी परिस्थिति में प्रखंड की लगभग 98 अभ्यर्थियों द्वारा आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराने के कारण मामला फंसा हुआ है. जानकारी में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान इंदरुख पूर्वी पंचायत निवासी वकील यादव की पुत्री रिमझिम कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया था.
इसके बाद कई बार उसे अपना आधार नंबर कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया. पर अबतक अभ्यर्थी द्वारा न तो बैंक पासबुक और न ही आधार नंबर उपलब्ध कराया गया है. इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2016-17 के 3, वित्तीय वर्ष 2017-18 के 16, वित्तीय वर्ष 2018-19 के 50 और वित्तीय वर्ष 2019-20 के 28 लाभुकों को अबतक कन्या विवाह योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.
बताया गया कि इन सभी अभ्यर्थियों के आवेदन को ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. इसके बाद भुगतान संभव हो पायेगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र की युवती की शादी के उपरांत आवेदन करने पर उन्हें योजना मद से 5000 रुपये देने का प्रावधान है.
सीएम के आगमन को ले सजाया-संवारा जा रहा मंगरा पोखर
जमालपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा यात्रा के दौरान जनवरी के दूसरे सप्ताह में मुंगेर पहुंचेंगे. वे जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत वार्ड संख्या 11 स्थित मंगरा पोखर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के मंगरा पोखर पहुंचने के कार्यक्रम को लेकर यहां मुंगेर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसे लेकर मंगरा पोखर को सजाया संवारा जा रहा है.
पोखर का जीर्णोद्धार लगभग अंतिम चरण तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री यहां पहुंचकर न केवल मंगरा पोखर का जायजा लेंगे. बल्कि पूरे मुंगेर जिला के अलग-अलग प्रखंडों में जल जीवन हरियाली योजना के अतिरिक्त अन्य योजनाओं का भी बटन दबाकर शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. दूसरी ओर मंगरा पोखर तक पहुंचने वाले संपर्क पथ को दुरुस्त किया जा रहा है.
इतना ही नहीं पोखर के आस-पास जिस स्थल पर मुख्यमंत्री पौधरोपण करेंगे. उन पौधों व वृक्षों के संरक्षण के लिए भी युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जल और हरियाली के बीच जीवन की संभावना बने रहने के मूल मंत्र पर यहां मवेशियों के लिए ग्रीष्म काल में पीने के पानी की व्यवस्था का प्रोजेक्ट भी तैयार कर लिया गया है.
मंगरा पोखर तक पहुंचने और वहां आसपास के क्षेत्रों में वॉल पेंटिंग कर लोगों को जल जीवन हरियाली योजना के प्रति जागरूक करने की कवायद भी जोर-शोर से जारी है. बताया जाता है कि खुद जिलाधिकारी यहां चल रहे कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसे लेकर बीडीओ राजीव कुमार व सीओ शंभू मंडल प्रत्येक दिन मंगरा पोखर पहुंचकर उन्हें अपडेट उपलब्ध करा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement