19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगमकर्मियों की हड़ताल खत्म आज से शुरू हो जायेगी सफाई

मुंगेर : नगर निगम कर्मचारी महासंघ एवं नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री के बीच मंगलवार को हुई वार्ता के बाद पिछले 5 सितंबर से चले आ रहे निगमकर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गयी. निगम कार्यालय में आयोजित वार्ता में उप नगर आयुक्त दीनानाथ एवं श्यामनंदन प्रसाद, सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी एवं वार्ड पार्षद राजू ठाकुर […]

मुंगेर : नगर निगम कर्मचारी महासंघ एवं नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री के बीच मंगलवार को हुई वार्ता के बाद पिछले 5 सितंबर से चले आ रहे निगमकर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गयी. निगम कार्यालय में आयोजित वार्ता में उप नगर आयुक्त दीनानाथ एवं श्यामनंदन प्रसाद, सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी एवं वार्ड पार्षद राजू ठाकुर तथा कर्मचारी संघ के महामंत्री बह्मदेव महतो, कारेलाल यादव, सत्तो राउत, रेनु देवी एवं श्रीमती देवी मौजूद थी. जिसमें नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम कर्मियों के दो स्थानीय मांगों पर सहमति के बाद हड़ताल को समाप्त किया गया. जिसके बाद सभी कर्मचारी बुधवार से अपने अपने कार्य पर लौटेंगे.

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम कर्मियों के दो स्थानीय मांगों को बैठक के दौरान मान लिया गया है. जिसमें नगर निगम में कार्यरत सभी दैनिक कर्मियों का वेतन 305 रुपये करने तथा सभी कर्मियों के छठे वेतनमान के आधार पर 12 वर्षों के बकाये राशि का भुगतान किस्तों में राशि की उपलब्धता पर किये जाने पर सहमति जतायी गयी है.
उन्होंने बताया कि दोनों मांगों को मान लिये जाने के बाद सभी सफाईकर्मियों द्वारा हड़ताल को तोड़ दिया गया है. बुधवार से नगर निगम का कार्य तथा शहर के सफाई का कार्य नियमित रूप से शुरू होगा. वहीं नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री बह्मदेव महतो ने बताया कि निगम द्वारा स्थानीय स्तर पर उनके दो मांगों को स्वीकृत कर लिया गया है.
जबकि बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, छठे वेतनमान के बकाये वेतन का भुगतान, दैनिक मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी, तथा सातवें वेतनमान के आधार पर पीएफ खातों में भुगतान किये जाने पर सहमति के बाद बिहार राज्य इंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा जारी राज्य स्तरीय हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है. अब सभी सफाईकर्मी बुधवार से यथावत कार्य आरंभ करेंगे.
इधर, शहर की सड़कें बनीं कूड़ेदान, गंदगी से पटा बाजार
मुंगेर . पिछले छह दिनों से नगर निगम कर्मियों की हड़ताल ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दिया है. एक ओर जहां सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सड़कें कूड़ेदान बन गयी है और सड़क किनारे कूड़ा-कचरा का अंबार लग गया.
वहीं दूसरी ओर निगम कार्यालय कर्मियों की हड़ताल के कारण लोगों को बिना काम कराये ही कार्यालय से लौटना पड़ा. हालांकि मंगलवार को वार्ता में हड़ताल टूटने की घोषणा नगर निगम कर्मचारी संघ ने कर दी. सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण बाजार का मुख्य सड़क कूड़ेदान बन गया है.
गांधी चौक से लेकर एक नंबर ट्रैफिक तक कहीं बीच सड़क एवं कहीं सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा है. कचरा का उठाव नहीं होने के कारण दुकानदारों ने कचरा को सड़कों पर ही जलाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को कई स्थानों पर सड़कों पर कचरा में आग लगाया गया था. जबकि कूड़ा स्पॉट पर भी कचरा भरा हुआ था.
शहर के दारू गोदाम, एसबीआई बाजार ब्रांच, नगर भवन, तोपखाना बाजार जिला स्कूल के पीछे, तीन नंबर गुमटी, पूरबसराय दीलीप बाबू धर्मशाला के समीप कचरा का ढेर लग गया. सूअर व मवेशी ने उन कचरे में भोजन ढूढ़ने के दौरान कचरे को सड़क पर ला दिया. जिसके कारण बाजार आने वाले राहगीरों के साथ ही स्थानीय दुकानदार और आम लोग परेशान दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें