टियाबंबर (मुंगेर) : गंगटा-खड़गपुर मुख्य पथ के रायटोला बनहरा की ओर जाने वाली सड़क पर मंगलवार को नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर पोस्टर फेंका. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा फेंके गए पोस्टर को बरामद कर लिया है और तफ्तीश कर रही थी. नक्सलियों द्वारा फेंके गए पोस्टर में लिखा है कि आपको सूचित किया जाता है कि आपके क्षेत्र में भाकपा माओवादी के नेतृत्व में किसान आंदोलन चल रहा है.
Advertisement
नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर फेंका पर्चा, दहशत
टियाबंबर (मुंगेर) : गंगटा-खड़गपुर मुख्य पथ के रायटोला बनहरा की ओर जाने वाली सड़क पर मंगलवार को नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर पोस्टर फेंका. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा फेंके गए पोस्टर को बरामद कर लिया है और तफ्तीश कर रही थी. नक्सलियों द्वारा फेंके […]
इसे मजबूत करने के लिए आपसे लेवी लिया जाता है. आपका जो काम है, वह लगभग चार करोड़ रुपए का है. उसमें से चार प्रतिशत के दर से लगभग 16 लाख रुपये होता है. आप अभी तक रुपये नहीं दिये हैं, इसलिए काम को बंद रखा है. अगर काम चालू हुआ, तो वाहन समेत ड्राइवर को जला दिया जायेगा. दो दिन के अंदर रुपये मेरे बताए हुए स्थान पर पहुंचा दें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
यह मेरा आखिरी पत्र है. पोस्टर में लाल सलाम जिंदाबाद, माओवादी जिंदाबाद लिखा हुआ है. पोस्टर फेंके जाने की सूचना मिलते ही गंगटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर को बरामद कर लिया. विदित हो कि क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से बनहरा-परमानंदपुर-गंगटी-रायपुरा पथ का निर्माण लगभग चार करोड़ की लागत से होने वाला है. माना जा रहा है कि माओवादी इसी सड़क निर्माण की राशि में लेवी के लिए दबाव बना रहे हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे में अबतक लाल रंग की स्याही का प्रयोग किया जाता रहा है. पर, पहली बार पर्चा ब्लू एवं काले रंग से लिखा गया है. इससे यह प्रतीत होता है कि नक्सलियों के नाम पर शरारती तत्वों द्वारा पर्चा फेंक कर दहशत फैलायी जा रही है. पुलिस वैसे तत्वों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement