जमालपुर : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को जमालपुर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
Advertisement
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
जमालपुर : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को जमालपुर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. अभाविप के जिला प्रमुख शंकर कुमार सिंह की अध्यक्षता […]
साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. अभाविप के जिला प्रमुख शंकर कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बलीपुर में किया गया. जिसमें जिला प्रमुख ने कहा कि सुषमा स्वराज अभाविप से जुड़ी रही थी.
वह दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री तथा लोकसभा में पहली प्रतिपक्ष नेता के रूप में भी जानी जाती है. मौके पर नगर छात्रा प्रमुख काजल कुमारी, जिया कुमारी, रानी, राजीव, मुकेश, सचिन, अमित, शुभम, विशाल सहित अन्य मौजूद थे. वहीं संत कोलंबस एकेडमी आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के बच्चों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जिसकी अध्यक्षता शिक्षक राजेश यादव ने की. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने अपने विदेश मंत्री के कार्यकाल के दौरान विदेशों में देश को एक नये भारत के रूप में प्रदर्शित किया था. भारतीय राजनीति में उनके निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है. मौके पर शिक्षक आशीष विल्सन, पूजा, रोजी, गुड़िया, प्रिया सिंह, पुष्पा देवी मौजूद थे. सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा की अध्यक्षता में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement