31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

असरगंज/बरियारपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी ने गुरुवार को असरगंज तथा बरियारपुर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में विभिन्नविद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में पायी गयी खामियों को अविलंब दूर करने को लेकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया. डीइओ प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय बैजलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने विद्यालय […]

असरगंज/बरियारपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी ने गुरुवार को असरगंज तथा बरियारपुर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में विभिन्नविद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में पायी गयी खामियों को अविलंब दूर करने को लेकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया. डीइओ प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय बैजलपुर पहुंचे.

जहां उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. वहीं मिड-डे मील, शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिलदेव सिंह से कई अन्य जानकारी भी ली. उन्होंने विद्यालय के प्रभारी से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं विद्यालय के आगे बने गड्ढे में मिट्टी भरवाने का निर्देश दिया.
इसी क्रम में बीइओ इंद्र कुमार ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर यादव टोला चौरगांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 3 शिक्षक के जगह 2 शिक्षक उपस्थित पाए गए. एक शिक्षिका प्रेमलता भारती चिकित्सा अवकाश में थी तथा 124 में 88 बच्चे ही उपस्थित थे. बरियापुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार औचक निरीक्षण के लिए मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान पहुंचे.
जहां उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति पंजी को देखा तथा मध्याह्न भोजन का भी जांच किया. उन्होंने कक्षा आठ में बच्चों से कुछ सवाल पूछे, जिसका बच्चे जवाब नहीं दे पाये. डीइओ ने बच्चों को नियम का पालन करते हुए पूरी तरह से ड्रेस में विद्यालय आने को कहा. साथ ही उन्होंने प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को कहा कि बारिश के मौसम का ध्यान रखते हुए विद्यालय प्रांगण की भूमि को ऊंचा किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें