मुंगेर : इस बार जिले में मानसून भले ही कमजोर पड़ गया है, पर बुधवार को आयी आंधी व बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इसके बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. आंधी व बारिश से कई जगहों पर पेड़ गिर गये तथा बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गयी.
Advertisement
अचानक आयी आंधी-बारिश से लोगों को मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना
मुंगेर : इस बार जिले में मानसून भले ही कमजोर पड़ गया है, पर बुधवार को आयी आंधी व बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इसके बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. आंधी व बारिश से कई जगहों पर पेड़ गिर गये तथा बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गयी. हालांकि बारिश खत्म […]
हालांकि बारिश खत्म होने के कुछ देर बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में लगभग 13 एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34-39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
आंधी व बारिश से मौसम हुआ सुहाना: यूं तो बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे थे, पर सुबह से उमस भरी गर्मी भी परवान पर थी. इसके कारण आम जन खासे परेशान थे.
दोपहर 12:30 बजे अचानक आंधी शुरू हो गयी और देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी. इसके कारण जो जहां थे, वे वहीं पर स्थिर हो गये. लगभग आधे घंटे तक हुई इस बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया और लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, हालांकि जिले के कई इलाकों में बारिश नहीं हुई. इसके कारण वहां के लोग थोड़े अधिक परेशान रहे.
तेज आंधी व बारिश में कई जगहों पर गिरे पेड़: तेज आंधी व बारिश में कई जगहों पर पेड़ गिर जाने की सूचना है. आंधी के वजह से जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय स्थित एक जामुन के पेड़ की बड़ी शाखा टूट कर गिर गयी.
वहीं नौवागढ़ी में एक आम का पेड़ भी आंधी के दौरान ही गिर गया, जिसमें फल लगे हुए थे. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी पेड़ की बड़ी-बड़ी शाखा टूट कर गिरने की खबर है. आंधी से आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
पांच दिनों में लगभग 13 एमएम होगी बारिश
जिले में मानसून भले ही कमजोर पड़ गया हो, पर अगले पांच दिनों तक हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इससे आम जनों को राहत व परेशानी दोनों ही दौर से गुजरना पड़ेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जहां 0.9 एमएम बारिश होने की संभावना है.
वहीं 28 व 30 जून को 0.1 एमएम तथा 1 जुलाई को सबसे अधिक 11.7 एमएम बारिश होने की संभावना है. वहीं इस दौरान अधिकतम तापमान 34-39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement